पीएम मोदी को बनारस में चाय पिलाने वाले शख्स का निधन, मोदी अपने दौरे पर जरूर पीते थे इनके हाथ की अदरक वाली चाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र उत्तरप्रदेश के वाराणसी जाते है। तो वह प्रदीप कुमार मल्होत्रा की हाथ की अदरक की वाली चाय का स्वाद जरूर लेते थे। पीएम नरेंद्र मोदी इस चाय के बहुत ही दीवाने हैं। अब पीएम नरेंद्र मोदी को बनारस में यह चाय कभी नहीं मिलेगी।क्योंकि डिरेका गेस्ट हाउस के केयर टेकर और अदरक वाली चाय बनाने वाले पीके मल्होत्रा की शुक्रवार की सुबह शांत हो गए है। उनकी मौत ब्रेन हेमरेज होने से हुई है। वह पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने वाराणसी प्रवास के दौरान डीरेका के अधिकारी गेस्ट हाउस में रुकते थे। वहां पीके मल्होत्रा पीएम नरेंद्र मोदी जी के लिए अदरक की चाय बनाते थे। प्रधानमंत्री वाराणसी प्रवास के दौरान डीरेका स्थित अधिकारी गेस्ट हाउस में ही विश्राम करते हैं।

रिटायर होने के बाद भी कर रहे थे काम

इस दौरान प्रधानमंत्री की समस्त सुविधाओं खानपान व अन्य छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान यहां पर मौजूद केयरटेकर पीके मल्होत्रा ही रखा करते थे। वैसे तो डीरेका से रिटायर्ड हो चुके थे लेकिन उनके अच्छे कार्यों की वजह से उनको डीरेका गेस्ट हाउस का केयर टेकर बनाकर सेवाएं ली जा रही थी।

वह डीरेका से रिटायर होने के बाद गेस्ट हाउस संचालित करते थे। पीके मल्होत्रा ने डी एल डब्ल्यू में एक अप्रेल 1990 में कार्यभार ग्रहण किया तथा मैनेजर के पद से 30 नवबंर 2005 में सेवानिवृत्त हुए।

admin
By admin , January 6, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.