प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति को सलाम करते हुए कहा कि हमें महिलाओं की सफलताओं पर गर्व है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को शत्-शत् नमन। हमें हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है।’
#महिलादिवस के अवसर पर नारी शक्ति को शत्-शत् नमन। हमें हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है। pic.twitter.com/NKIF1qAulZ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘नारी की जिंदगी में बदलाव लाने से ही न्यू इंडिया का निर्माण हो सकता है।’ एक अन्य ट्वीट में पीएम ने लिखा है, ‘महिला विकास से आगे बढ़ते हुए महिलाओं के नेतृत्व में विकास। नए भारत के निर्माण में अग्रसर नारी शक्ति।’
Moving from women development to women-led development. #InternationalWomensDay pic.twitter.com/tzoNaq90Xj
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में स्वच्छ भारत मिशन में अहम योगदान देने वालीं महिला कुंवर बाई को भी याद किया। छत्तीसगढ़ की रहने वालीं कुंवर बाई का इस साल के शुरू में 106 साल की उम्र में निधन हो गया था। कुंवर बाई ने टॉइलट बनाने के लिए अपनी बकरियां तक बेच दी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह कुंवर बाई के इस महान कार्य से प्रभावित थे।
#SheInspiresMe– Kunwar Bai, who died earlier this year at the age of 106. Hailing from Chhattisgarh, she sold her goats in order to build toilets. Her contribution towards a Swachh Bharat can never be forgotten. I am deeply inspired by her noble gesture. pic.twitter.com/eANQz01ZYE
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2018
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सभी महिला टिकट चेकिंग स्टाफ की तैनाती की है। वहीं एयर इंडिया, स्पाइस जेट और विस्तारा जैसी विमान कंपनियां कुछ उड़ानों में महिला चालक दल की ही तैनाती करेगी। मौका खास है, इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गूगल ने 12 फीमेल आर्टिस्ट को समर्पित वूमन्स डे स्पेशल डूडल बनाया है।
#Mumbai: On the occasion of #InternationalWomensDay, Indian Railways deployed all women ticket checking staff on Mumbai Central- Ahmedabad Shatabdi Express. Visuals from Mumbai Central Railway Station. pic.twitter.com/LlUK4CaovR
— ANI (@ANI) March 8, 2018