pm narendra modi ka mahila divas par tweet nari shakti ko shat shat naman

पीएम नरेंद्र मोदी का महिला दिवस पर ट्वीट, ‘नारी शक्ति को शत्-शत् नमन, हमें आपकी उपलब्धियों पर गर्व है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति को सलाम करते हुए कहा कि हमें महिलाओं की सफलताओं पर गर्व है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को शत्-शत् नमन। हमें हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘नारी की जिंदगी में बदलाव लाने से ही न्यू इंडिया का निर्माण हो सकता है।’ एक अन्य ट्वीट में पीएम ने लिखा है, ‘महिला विकास से आगे बढ़ते हुए महिलाओं के नेतृत्व में विकास। नए भारत के निर्माण में अग्रसर नारी शक्ति।’


पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में स्वच्छ भारत मिशन में अहम योगदान देने वालीं महिला कुंवर बाई को भी याद किया। छत्तीसगढ़ की रहने वालीं कुंवर बाई का इस साल के शुरू में 106 साल की उम्र में निधन हो गया था। कुंवर बाई ने टॉइलट बनाने के लिए अपनी बकरियां तक बेच दी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह कुंवर बाई के इस महान कार्य से प्रभावित थे।


गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सभी महिला टिकट चेकिंग स्टाफ की तैनाती की है। वहीं एयर इंडिया, स्पाइस जेट और विस्तारा जैसी विमान कंपनियां कुछ उड़ानों में महिला चालक दल की ही तैनाती करेगी। मौका खास है, इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गूगल ने 12 फीमेल आर्टिस्ट को समर्पित वूमन्स डे स्पेशल डूडल बनाया है।

D Ranjan
By D Ranjan , March 8, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.