pm narendra modi ka 3d avtaar sikhae vriksasana ke gur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3D अवतार, सिखाए वृक्षासन के गुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत से ही योग को काफी महत्व दिया है। सरकार में आने के बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी ने योग के प्रति अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बात करना शुरू की। अब सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग क्रियाओं को लोगों को सीखा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक 3D वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो वृक्षासन के गुर सिखा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस आसन के फायदे भी गिनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस आसन से पीठ का दर्द ठीक होता है और ध्यान लगाने में मदद मिलती है।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कई दिनों से इस प्रकार के वीडियो डाल रहे हैं। जिसमें वह हर तरह के आसनों के बारे में बता रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिकोणासन और ताड़ासन के वीडियो भी पोस्ट किए थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग के प्रचार प्रसार के लिए काम करते रहे हैं और पीएम मोदी के प्रयास से ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में फिट इंडिया प्रॉजेक्ट और योग को लेकर चर्चा की थी।

D Ranjan
By D Ranjan , April 2, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.