अमेरिका ने माना 2019 में नरेंद्र मोदी जारी रखेंगे देश का नेतृत्व

उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से प्रचंड बहुमत हासिल किया है उसने 2019 के चुनावों में भाजपा के दावे को और ज्यादा मजबूत किया है। भारत में अमेरिकी एक्सपर्ट का कहना है कि यूपी, उत्तराखंड में भाजपा की जबरदस्त जीत ने पीएम मोदी को 2019 के चुनाव के लिए सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर स्थापित किया है। एक और एक्सपर्ट का कहना है कि पांच राज्यों के चुनावी परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि 2014 में पीएम मोदी को मिला बहुमत लोगों का गलत फैसला नहीं था। वहीं एक अन्य एक्सपर्ट का कहना है कि इन परिणामों के बाद पीएम मोदी 2019 में भी देश का नेतृत्व जारी रखेंगे।

भाजपा ने बड़े अंतर से विपक्ष को हराया
जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के असिस्टैंट प्रोफेसर एडम जिगफेल्ड का कहना है कि विधानसभा चुनावों ने कोई बड़ा परिवर्तन नहीं दिखाया है बल्कि इस बात की पुष्टि की है कि 2014 के परिणाम तुक्का नहीं थे और यूपी के परिणामों ने इसे एक बार फिर से स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के लिए बड़ी जीत है, पिछले दो बार के सपा व बसपा विजेताओं पर नजर डालें तो भाजपा के उम्मीदवारों ने कहीं ज्यादा अंतर से चुनाव जीता है।

2019 में जारी रहेगा पीएम का नेतृत्व
अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के रेजिडेंट फेलो सदानंद धुमे का कहना है कि इन चुनाव परिणामों इस बात को एक बार फिर से स्थापित किया है कि प्रधानमंत्री मोदी 2019 के लिए सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वहीं जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इरफान नूरुद्दीन का कहना है कि 2019 में भाजपा को आसानी से बहुमत हासिल हो जाएगा और वह एक बार फिर से बहुमत के गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा प्रदेश में संतुलित चुनाव प्रचार का अभियान कर रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष पूरी तरह से विफल रहा है।

अगर पूरा विपक्ष एक साथ आए, तो हो सकता है बदलाव
विदेशी एक्सपर्ट के अलावा नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी माना है कि 2019 को भी भूल जाइए, कोई भी नेता नरेंद्र मोदी का सामना कर सकता है। नूरुद्दीन का कहना है कि जो दल राज्यों में अलग हैं वह भाजपा का सामना नहीं कर पा रहे हैं, भाजपा को हराया जा सकता है अगर विपक्ष के दल एक साथ आए, 2019 में अगर सभी विपक्षी दल एक साथ आएं तो मुमकिन है कि भाजपा को हराया जा सके, क्योंकि उस वक्त लोगों में सरकार के प्रति असंतोष होगा।

नोटबंदी का हुआ फायदा
सदानंद धुमे जो कि यूपी के चुनाव के दौरान यूपी में थे का कहना है कि एक तरफ जहां भाजपा ने जातीय कार्ड खेला तो दूसरी तरफ वह यह दिखाने में सफल रही कि वह जातिगत राजनीति नहीं कर रही है। उनका मानना है कि नोटबंदी काफी लोकप्रिय फैसला साबित हुआ, लोगों को इस फैसले के चलते असुविधा हुई लेकिन लोगों ने अपना समर्थन भाजपा को दिया, जिसका सबसे अधिक नुकसान विपक्षी दलों को हुआ।

होगा बड़ा आर्थिक सुधार
पाकिस्तान और दक्षिण एशिया काउंसिल के वरिष्ठ फेलो एलिसा आयर्स का मानना है कि यूपी में जबरदस्त जीत के बाद मोदी सरकार बड़े आर्थिक सुधार की ओर जा सकती है। मुमकिन है कि भारत बड़े आर्थिक सुधार से गुजरे जोकि सीधे तौर पर आम जनता को प्रभावित करेगा। इसके अलावा ऐसे भी फैसले लिए जाएंगे जो भारत की विदेश नीति को प्रभावित करेगा। इन प्रदेशों में जीत के बाद भाजपा राज्यसभा में मजबूत होगी और लंबे समय से विलंबित सुधारों को आगे बढ़ाया जा सकता है।

admin
By admin , March 15, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.