अफ्रीकी देशों पर मोदी की नजर, आखिर क्या हैं मायने..

गांधीनगर के महात्मा मंदिर सेंटर में आयोजित बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक की 42वीं सालाना बैठक को संबोधित किया. यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद अफ्रीकन देशों से भारत का व्यापार बढ़ा है. मोदी ने कहा कि अफ्रीकी देशों के साथ हमारे संबंध मजबूत हुए है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में पद संभालने के बाद अफ्रीका को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अफ्रीकी देशों को साधने के कई मायने हैं. भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्था है, बिजनेस के क्षेत्र में भारत को चीन से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसलिए पीएम का लक्ष्य है कि दक्षिण एशियाई देशों के अलावा अफ्रीका के देश भारत के साथ हो, तो यह भारत के लिए फायदेमंद होगा. अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक में 50 से ज्यादा अफ्रीकी देश शामिल हैं.

भारत और अफ्रीका देशों के बीच में पिछले कुछ समय से संबंध लगातार मजबूत हुए हैं. ये आंकड़ें कुछ ऐसा ही बयां करते हैं…

  • 2005-06 से लेकर 2015-16 के बीच भारत और अफ्रीकी देशों के बीच व्यापार लगभग 5 गुना बढ़ा है. मार्च 2016-17 तक इनका व्यापार लगभग 52 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.
  • वहीं इसके अलावा भारत लगातार अफ्रीकी देशों में अपना एक्सपोर्ट बढ़ा रहा है. भारत 2007-08 तक लगभग 14 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट करता था, जो कि 2016-17 तक 23 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. इस बीच इसकी सालाना ग्रोथ 5.6 प्रतिशत की रही.
  • वहीं भारत अफ्रीकी देशों से आयात भी करता है, 2007-08 तक यह आयात 20 बिलियन डॉलर का रहा जो कि 2016-17 तक 28 बिलियन डॉलर जा पहुंचा. इस दौरान आयात की ग्रोथ 7.5 फीसदी रही.
  • इससे पहले 2015 में हुई भारत-अफ्रीकी देशों के बीच हुई समिट के दौरान 10 बिलियन डॉलर के समझौते हुए थे.
  • आपको बता दें कि भारत अफ्रीकन डेवलेपमेंट फंड से 1982 में जुड़ा था.
admin
By admin , May 23, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.