अधिकारियों के सर्विस रेकॉर्ड पर ऑनलाइन नजर रखेगी सरकार, बेईमान होंगे

मोदी सरकार अब अधिकारियों के रेकॉर्ड पर ऑनलाइन नजर रखेगी। इसके लिए सरकार ने एक सिस्टम तैयार किया है। इस ऑनलाइन सिस्टम के जरिए अधिकारियों के कामकाज का आंकलन होगा। साथ ही खराब प्रदर्शन करने वाले या कम ईमानदार अधिकारियों पर सरकार एक्शन लेगी और उनके रिटायर करने पर भी फैसला किया जागएा। अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग ने अन्य मंत्रालयों के साथ मिलकर ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया है। इस सिस्टम का नाम ऑनलाइन प्रोबिटी मैनेजमेंट सिस्टम है। इस ऑनलाइन सिस्टम के जरिए अधिकारियों के काम काज का आंकलन होगा।

रिपोर्ट के अनुसार सरकार 50-55 वर्ष की आयु वाले या नौकरी में 30 वर्ष पूरे कर चुके सभी अधिकारियों के प्रदर्शन का आकलन कर रही है। इन अधिकारियों के कामकाज के प्रदर्शन के आधार पर इन्हें आगे नौकरी पर रखने या अनिवार्य तौर पर रिटायर करने का फैसला किया जाएगा। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जिन जन अधिकारियों की समीक्षा की जानी है उनकी संख्या बहुत अधिक होने के कारण इसमें मंत्रालयों को काफी पेपरवर्क करने के साथ ही नियमित तौर पर रिपोर्ट्स जमा करनी पडती। अब नए सिस्टम से यह सारा काम ऑनलाइन हो जाएगा। ऑनलाइन सिस्टम के जरिए अब मंत्रालय अपनी रिपोर्ट्स ऑनलाइन जमा कर सकेंगी और सरकार को एक ही पोर्टल पर पूरी जानकारी मिल जाएगी।

admin
By admin , May 25, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.