इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी जबरदस्त आगवानी के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को एक ‘करिश्माई नेता’ बताया और कहा कि उन्होंने इजरायल और भारत के बीच संबंधों में क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम किया है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा,
“आप एक करिश्माई नेता हैं। आपने भारत में क्रांति ला दी है और इसे नए भविष्य की ओर लेकर जा रहे हैं। आपने इजरायल और भारत के बीच संबंधों में क्रांति ला दी है।”
इजरायल के प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी के इजरायल दौरे को ‘ग्राउंड ब्रेकिंग’ बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच 25 वर्ष से अधिक के राजनयिक संबंध है, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में कुछ अलग हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ईमानदारी, जुनून, विजन और प्रतिबद्धता की सराहना की।
योग के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा,
“मेरे दोस्त नरेंद्र, अगर आप कभी भी मेरे साथ योग की क्लास करना चाहे तो आपका स्वागत है।”