प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्टेशन से मेट्रो की सवारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीपुर रोड पर कार्यक्रम में पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो की यात्रा की। इस दौरान मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। पीएम नरेंद्र मोदी अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्धाटन करेंगे।
Delhi: PM Modi arrives at Lok Kalyan Marg metro station, he will travel via metro to 26, Alipur Road, where he will dedicate Dr. Ambedkar National Memorial to the nation. pic.twitter.com/yEz2IMlMnf
— ANI (@ANI) April 13, 2018
यह स्मारक भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के जीवन और उनके योगदान को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मार्च, 2016 को इसकी आधारशिला रखी थी। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जन्म मध्य प्रदेश में महू में 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था और वह स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे।
वह 1 नवम्बर, 1951 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद, 26, अलीपुर रोड, दिल्ली में सिरोही के महाराजा के घर में रहने लगे जहां उन्होंने 6 दिसम्बर, 1956 को आखिरी सांस ली और महापरिनिर्वाण प्राप्त किया। यहीं पर यह स्मारक बना है।
Delhi: PM Modi clicks selfies with metro commuters on his way to 26, Alipur Road, where he will dedicate Dr. Ambedkar National Memorial to the nation pic.twitter.com/JWd2pbN6ko
— ANI (@ANI) April 13, 2018
इस इमारत में एक प्रदर्शनी स्थल, स्मारक, बुद्ध की प्रतिमा के साथ ध्यान केन्द्र, डॉ. अम्बेडकर की 12 फुट की कांस्य प्रतिमा है। प्रवेश द्वार पर अशोक स्तम्भ (11 मीटर ) और पीछे की तरफ ध्यान केन्द्र बनाया गया है।
इसमें सीवेज शोधन संयंत्र (30 केएलडी ), वर्षा जल सिंचाई प्रणाली और नेट मीटरिंग के साथ छत पर सौर ऊर्जा (50 किलोवाट ) संयंत्र स्थापित किया गया है। इमारत 7374 वर्ग मीटर क्षेत्र में खड़ी की गई है और इसका कुल निर्मित क्षेत्र 6758 वर्ग मीटर है।