स्वच्छता मिशन : वाराणसी के जन प्रतिनिधियों के लिए पीएम मोदी ने शुरू की यात्रा की योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता मिशन के तहत के अपने संसदीय क्षेत्र में एक नई योजना ‘जन प्रतिनिधियों की यात्रा’ की शुरुआत की है. इसमें ग्राम प्रधान और नगर निगम के सभासदों के साथ उनके परिवार के लोगों को दिल्ली बुलाया गया है. वहां वे उनको सदन की कार्यवाही दिखाएंगे. उनके साथ चाय पियेंगे और चर्चा करेंगे.

pm-modi-in-varanasi

इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को गुजरात के दो आदर्श गांव मॉडल के रूप में दिखाए जाएंगे, कि कैसे गांव का विकास हुआ है. सभासदों को गुजरात के नगर निगम की कार्यवाही और काम दिखाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें सोमनाथ, द्वारिका मंदिर भी घुमाए जाएंगे.

इस योजना के तहत करीब 360 प्रधानों और 80 सभासदों की टीम दिल्ली गई है. इसमें सभी दलों के लोगों को आमंत्रित किया गया है. सभासदों में कांग्रेस के लोग तो नहीं गए पर कुछ समाजवादी पार्टी के सभासद जरूर गए हैं. वे यह देखने गए हैं कि आखिर मोदी जी क्या बताते हैं. वे उनसे शिकायत करेंगे कि बनारस का कोई विकास नहीं हुआ है.

admin
By admin , August 12, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.