ढाका हमले से हुई तकलीफ शब्दों में बयां नहीं कर सकते : पीएम मोदी ने शेख हसीना से कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात कर कहा कि ढाका हमले के बाद इस दुख की घड़ी में भारत उनके साथ है और इस हमले से हुई तकलीफ को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

प्रधानमंत्री ने ढाका में एक रेस्तरां पर हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ में ट्वीट किया, ‘‘ढाका के हमले से हुई तकलीफ को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते।’’ इस हमले में 24 लोग मारे गये।

मोदी ने कहा कि उन्होंने हसीना से बात की और घृणित हमले की कड़ी निंदा की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत इस दुख की घड़ी में बांग्लादेश के हमारे भाइयों और बहनों के साथ मजबूती से खड़ा है। शोकसंतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं दुआ करता हूं कि घायल हुए लोग जल्दी स्वस्थ हों।’’

आतंकवादियों ने शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक इलाके में स्थित रेस्तरां पर हमला किया जहां विदेशी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। शनिवार सुबह संकट समाप्त हुआ जब सेना के कमांडो ने वहां घुसकर सभी छह हमलावरों को मार गिराया।

admin
By admin , July 5, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.