आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में इस समय इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू का आयोजन हो रहा है। इस इवेंट के तीसरे दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम के विजाग में आईएनएस सुमित्र पर मौजूद हैं। राष्ट्रपति यहां पर नेवी फ्लीट का रिव्यू कर रहे हैं।
सुबह नौ बजे शुरू हुए इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में 50 देशों के करीब 100 वॉरशिप्स भाग ले रही हैं। वॉरशिप्स का यह मेला दोपहर करीब पौने बारह बजे तक चलेगा। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में पहुंच गए और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कार्यक्रम में पहुंचे। राष्ट्रपति चूंकि आर्म्ड फोर्सेज के सुप्रीम कमांडर, वह ‘प्रेसीडेंट्स फ्लीट रीव्यू’ के तहत अपने कार्यकाल में एक बार इंडियन नेवी के फ्लीट का रिव्यू करते हैं।