प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर में मंगलवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान शहीद हुए सेना के एक मेजर समेत चार सैन्यकर्मियों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश इनकी बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखेगा। प्रधानमंत्री ने पालम हवाई अड्डे पर इन सैनिकों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने प्रधानमंत्री को उन घटनाओं की जानकारी दी जिनमें ये सैनिक शहीद हुए। मोदी ने बाद में ट्वीट किया, ‘जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए सर्वस्व न्योछावर करने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत उनकी बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखेगा।’
प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश के कन्नौज में एक चुनावी रैली को संबोधित करके लौटने के बाद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। कश्मीर में कल दो अलग-अलग घटनाओं में मेजर एस. दहिया समेत तीन सैनिक शहीद हो गए थे। दहिया उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालगुंड क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के तीन जवान बांदीपुरा जिले के हाजिन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए।