pm modi ne prince charles se ki mulakaat bhagwan basaveshwar ko di shradhanjali

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात, भगवान बसवेश्‍वर को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात करने के बाद प्रिंस चार्ल्‍स से मुलाकात की। प्रिंस चार्ल्‍स से मुलाकात करने के साथ ही पीएम मोदी उनके साथ विज्ञान प्रदर्शनी भी देखने गए। इसके अलावा मोदी भगवान बसेश्‍वर के मंदिर भी गए और यहां पर उन्‍होंने उनकी मूर्ति पर माल्‍यापर्ण भी किया। प्रधानमंत्री मोदी आज क्‍वीन एलिजाबेथ से मुलाकात करने के लिए बकिंघम पैलेस भी जाएंगे। इसके अलावा सेंट्रल हॉल में वह ‘भारत की बात सबके साथ,’ नामक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह उनके लिए काफी खुशी की बात है कि भगवान बसवेश्‍वर की जन्‍मतिथि के मौके पर उन्‍हें यहां पर लोगों से बातचीत करने का मौका मिल रहा है। भगवान बसेश्‍वर 12वीं सदी के लिंगायत समुदाय के दार्शनिक थे। इस मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में किया था जब वह प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार ब्रिटेन के दौरे पर गए थे। उनका पुतला एल्‍बर्ट एमबैंकमेंट गार्डन में लगा है। इसके अलावा आज पीएम नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल में ‘भारत की बात, सबके साथ’ नामक कार्यक्रम में करीब 2000 लोगों से मुखातिब होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बकिंघम पैलेस में क्‍वीन एलिजाबेथ से मुलाकात करने के अलावा वह कॉमनवेल्‍थ समिट में भी शामिल होंगे।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्‍थ देशों के अकेले ऐसे राष्‍ट्राध्‍यक्ष हैं जिन्‍हें कॉमनवेल्‍थ हेड्स ऑफ गर्वनमेंट मीटिंग (सीएचओजीएम) से पहले क्‍वीन एलिजाबेथ से मुलाकात की पेशकश की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी को की गई इस पेशकश को अधिकारी एक ‘असाधारण स्‍वागत’ के तौर पर देख रहे हैं। थेरेसा मे और मोदी की मुलाकात के दौरान आतंकवाद, वीजा, अप्रवासन समेत कई और मुद्दों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान गैर-कानूनी तरीके से बसे लोगों की वापसी के लिए एक एमओयू साइन। यह एमओयू साल 2014 में खत्‍म हो चुका है। अब इसे बायोमैट्रिक के जरिए रिन्‍यू किया जाएगा।

D Ranjan
By D Ranjan , April 18, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.