प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तुमकुरु के बाद गडग में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गडग में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा, कांग्रेस एक के बाद एक राज्यों के चुनाव में हारती जा रही है। देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। कर्नाटक में चुनाव जीतने के लिए छटपटा रही है कांग्रेस, इसलिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननि है।
LIVE : PM Modi is addressing public meeting at Gadag, Karnataka. #KannadigasWithModi https://t.co/RUEW9GRBQr
— BJP (@BJP4India) May 5, 2018
गडग रैली में पीएम नरेंद्र मोदी की बातो का लाइव अपडेटस:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि टैक्सटाइल इंडस्ट्री को बल देने की लिए लगाई है ताकि कपास उत्पादक जो किसान हैं, उन्हें एक नई ताकत प्राप्त हो।
बीजेपी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने में कर्नाटक के लोगो का महत्वपूर्ण योगदान हैं क्योंकि जब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी थी तब देश को मानना पड़ा की दक्षिण में भी भारतीय जनता पार्टी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के लिए तो केवल एक ही मंत्र हैं ‘ बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपया’ और मुख्यमंत्री जी ने तो कहावत ही बदल दी उनका मंत्र है ‘ बाप भी बड़ा, भैया भी बड़ा मगर उससे भी बड़ा रुपया सिद्धा रुपैय्या’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अभी तक कर्नाटक की जनता को ये पता नहीं चला की क्या कारण था कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने कप्पट्गुडा जंगल को रिज़र्व घोषित कर दिया लेकिन जब जन आक्रोश फुट पड़ा और बीजेपी मैदान में आ गई तो एक साल बाद इन्हें अपना यह निर्णय वापस लेना पड़ा।
कांग्रेस को जब तक यहां के प्राकृतिक स्रोतों का रस मिलता रहेगा उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। जब तक उनके नेताओं की जेब भरी है तब तक वो खुश हैं। भ्रष्टाचार कांग्रेस की जड़ है।
Congress is not bothered about the depletion of natural resources here. As long as the pockets of their leaders are full, Congress is happy. Congress sees corruption opportunities in the forests of Karnataka. Corruption is key to the existence of the Congress : PM at Gadag pic.twitter.com/Ihn1AX1E2z
— BJP (@BJP4India) May 5, 2018
साल 2022 तक आजादी के 75 साल होगा। हम इस दौरान दो काम करना चाहते हैं। पहला, किसानों की इनकम को दोगुना करना और दूसरा, हर गरीब को छत देना। इन दोनों कामों को पूरा करने का काम बीजेपी सरकार ने उठाया है। लेकिन, राज्य की सरकार गरीबों के लिए कोई काम नहीं कर रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2022 तक हर गरीब को घर मिले, इसके लिए 12 मई को कमल के फूल पर बटन दबाना हर कर्नाटक वासी की जिम्मेदारी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोग कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टी में बदल देंगे और यह पीपीपी पार्टी हो जाएगी यानी पंजाब, पुड्डुचेरी और परिवार की पार्टी हो जाएगी।
It is the people of Karnataka who are going to make the Congress into a regional Party called PPP Congress (Punjab, Puducherry and Parivar Congress) : PM @narendramodi #PPPCongress
— BJP (@BJP4India) May 5, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस महादयी पर लोगों को गुमराह कर रही है। यही कांग्रेस का असली चेहरा है जो लोगों को समझना चाहिए।
Congress is misleading people in the name of Mahadayi. What the Congress is doing is showing its true character and people should know about it : PM @narendramodi #PPPCongress
— BJP (@BJP4India) May 5, 2018
मैं चाहता हूं कि कर्नाटक के सीएम सोनिया गांधी से महादयी पर उनके साल 2007 के वादे के बारे में पूछें। अगर वो उस वादे के बारे में जानते हैं तो लोगों को गुमराह न करें।
I wish the Karnataka CM would have asked Sonia Gandhi Ji about her 2007 promise on Mahadayi. If he would know of that promise he would not be misleading the people : PM @narendramodi #PPPCongress
— BJP (@BJP4India) May 5, 2018
कर्नाटक चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस PPP होकर रह जाएगी- पंजाब, पुडुचेरी और परिवार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
After the Karnataka results, Congress will become PPP Congress- Punjab, Puducherry and Parivar Congress : PM @narendramodi #PPPCongress
— BJP (@BJP4India) May 5, 2018
कर्नाटक में कांग्रेस ने वसूली का नेटवर्क बनाया है। कांग्रेस को यह डर है कि कर्नाटक हारे तो दिल्ली के उनके नेताओं का पैसा बंद हो जाएगा: पीएम नरेंद्र मोदी
कांग्रेस एक के बाद एक राज्यों के चुनाव में हारती जा रही है। देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है: पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कर्नाटक में चुनाव जीतने के लिए छटपटा रही है कांग्रेस, इसलिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननि है।