pm modi ne bjp karnataka kisan unit se namo app ke jariye ki baatchit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की कर्नाटक किसान इकाई से नमो ऐप के जरिए की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक किसान इकाई के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र सरकार किसान की आय दोगुना करने पर काम कर रही है। हमारी सरकार ने अभी तक जितने भी बजट पेश किए हैं उनके केंद्र में हमेशा किसान ही रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ समय में केंद्र जिस तरह से किसानों के लिए काम कर रहा है, लेकिन कर्नाटक की सरकार उसे आगे नहीं बढ़ा रही है। हमारी नीति कृषि और किसान से जुड़ी हुई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार से ही कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक में तीन रैलियों को संबोधित किया।

किसान कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि हमारी सरकार ने देशभर के किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड दिए हैं। अकेले कर्नाटक में ही करीब 1 करोड़ से अधिक सॉयल हेल्थ कार्ड दिए गए हैं। किसानों को बीज आसानी से मिल रहा है, वहीं नई तकनीक के जरिए खेती के गुण सिखाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई फर्टिलाइज़र नीति तैयार की है, जिसके कारण अब किसान को खाद के लिए सड़कों पर घूमना नहीं पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान कार्यकर्ताओं से कहा है कि जब येदियुरप्पा जी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे तो केंद्र की योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में पहले भी योजनाएं भी चलती थी, लेकिन अब जिस तरह से काम हो रहा है उससे किसानों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हमने जो रास्ता चुना है, उससे उत्तम परिणाम मिलेंगे। जो 70 साल में परिणाम नहीं मिल पाए, हमारा इरादा उन्हें पाने का है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि देश में अटकी करीब 100 परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाएगा, जिसमें एक लाख करोड़ का खर्च आएगा। जो काम 25-30 साल से अटका हुआ था, हमने उसे 25-30 महीने में पूरा कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता किसानों को केंद्र की योजनाओं के बारे में बताएं और उन्हें बताएं कि किस तरह वो कम खर्च में खेती कर सकते हैं।

आपको बता दें कि बीजेपी सरकार बुधवार को देशभर में ब्लॉक स्तर पर किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कर रही है। बीजेपी ने अपने सांसदों से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव वाले राज्यों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए अक्सर आधुनिक संचार उपकरणों का इस्तेमाल किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों का एमएसपी बढ़ाया है, इसके अलावा गोबर धन योजना भी लेकर आई है। जिससे किसानों को फायदा मिलेगा और स्वच्छ भारत अभियान को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ किसानों को लाभ मिला है, इसमें से 14 लाख किसान तो कर्नाटक के ही हैं।

किसानों का मुद्दा चुनाव प्रचार अभियान के केंद्र में है। कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी दोनों ही एक दूसरे पर ‘‘किसान विरोधी’’ होने का आरोप लगा रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए ही बात की थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार की धार तेज करते हुए मंगलवार को कांग्रेस पर ‘‘हत्या में सुगमता’’ की संस्कृति शुरू करने को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर बैंकों की कथित ‘लूट’ और किसानों एवं युवाओं की अनेदखी का भी आरोप लगाया।

कर्नाटक में अपने प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए मोदी ने राज्य में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित किया। मोदी ने कर्नाटक की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जद (एस) की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया और इसके शीर्ष नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का ‘अपमान’ करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , May 2, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.