मन की बात में इस चाय पानी वाली शादी की बात पीएम ने बताई, आप भी जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान गुजरात स्थित सूरत के एक जोड़े का जिक्र किया और शादी के लिए उनके ओर से उठाए गए कदम की सराहना की।

रविवार (27 नवंबर) को मन की बात में पीएम मोदी ने बताया कि इस जोड़े की शादी केवल 500 रुपए में हो गई। पीएम ने इसे ‘चायपानी वाली शादी’ कहा।

इस मामले पर नवविवाहिता रक्षा ने कहा कि जिस चाय पर मोदी जी चर्चा कर सकते हैं, उसी चाय पर हमने शादी करने की सोची।

500 रुपए में संपन्न हो गई शादी

narendra-modi-mann-ki-baat

बताया गया कि इनकी शादी में सिर्फ कुछ ही लोग थे और मेहमानों के लिए चाय पानी का इंतजाम करा कर पूरी शादी संपन्न करा दी गई। रक्षा ने यह भी कहा कि वो इस बात से बहुत खुश हैं कि उनका संदेश पीएम मोदी तक पहुंच गया।

एक ओर जहां लोग शादियों में लाखों, करोड़ों फूंक देते हैं, वहीं इस शादी में सिर्फ 500 रुपए खर्च होना अपने आप में अनोखी बात तो है ही साथ में प्रेरणादायक भी है।

admin
By admin , November 28, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.