1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के फैसले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से कराए गए सर्वे के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है. सर्वे में बताया गया है कि 90 फीसदी जनता नोटबंदी को सही मानती है. वहीं 92 प्रतिशत लोगों ने माना है कि करप्शन और कालाधन के खिलाफ नोटबंदी अच्छा कदम है. इस सर्वे में पांच लाख से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया था.66% लोगों का कहना है, इस फ़ैसले से प्रॉपर्टी, स्वास्थ्य सुविधाओं और उच्च शिक्षा को फायदा होगा. 48% ने माना है कि इस फैसले से कुछ दिक्कत है. लेकिन इतना चलेगा. सर्वे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए 98 फीसदी लोगों ने माना है कि देश में काला धन है.
प्रधानमंत्री द्वारा इस मुद्दे पर जनता की प्रतिक्रिया मांगे जाने के एक दिन बाद पीएमओ ने बुधवार को यह जानकारी दी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सर्वेक्षण के नतीजों के साथ ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस सर्वेक्षण में ऐतिहासिक भागीदारी के लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं. गहन विचारों और टिप्पणियों को पढ़ना संतोषजनक है’.