मोदी जी से प्रभावित युवक 100 किमी पैदल चला और रास्ते में मिले प्लास्टिक उठाता गया

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ के उपयोग को रोकने और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की पहल की थी। इस पहल के बाद लोग सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को कम करने में लगे हुए है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर केरल राज्य के पलक्कड़ जिले में रहने वाले दीपक वर्मा ने अपनी स्टाइल में एक मुहिम चलाई जिसके अंतर्गत उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया और रास्ते में आने वाले प्लास्टिक के कचरे को भी उठाया।

केरल के पलक्कड़ जिले के निवासी दीपक वर्मा ने पीएम मोदी से प्रभावित होकर 100 किमी की पद-यात्रा प्रारम्भ की और 24 घंटों में इसे पूरा भी किया। यह यात्रा पलक्कड़ से एर्नाकुलम जिले तक की गई थी। उन्होंने सिर्फ यह पदयात्रा ही नहीं की बल्कि दीपक ने इस यात्रा के मार्ग में आने वाले प्लास्टिक को उठाकर अपने ऊपर एक रस्सी की मदद से बांध भी लिया। यात्रा जब ख़त्म हुई और उसके शरीर पर बंधे प्लास्टिक का वजन किया गया तो उसका कुल वजन 35 किलो हुआ।

दीपक ने अपनी पूरी यात्रा के दौरान सड़क पर पड़े चिप्स के पैकेट, प्लास्टिक की बोतल और अन्य प्रकार की प्लास्टिक की चीजें उठाई और रास्ते में मिलने वाले लोगों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की सलाह दी। दीपक पहले भी ऐसा कर चुके है। वर्ष 2018 में फरवरी महीने में उन्होंने 16 किमी की यात्रा की थी। उनका मानना है कि सफाई की पहल हमें खुद करनी होगी।

Deepak Varma from Palakkad district walked more than 100 kilometres in 24 hours, holding a placard that read, “Don't throw waste in public place”. But it was not just the board that caught the attention of the public.

Posted by Bmkvarma Kpsvarma on Wednesday, October 2, 2019

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी जी के ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार करते हुए अपने पहले कार्यकाल वर्ष 2014 में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की पहल की थी, जिसे भारत के लोगों ने बहुत सराहा और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छ भारत अभियान के शुरू होने के बाद आज देश के सभी शहर एक दूसरे से ज्यादा खुद को स्वच्छ रखने की होड़ कर रहे है।

पीएम मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में उन्होंने ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ के उपयोग में कमी लाने की पहल की जिसमे लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। पीएम मोदी ने इस बार देश की जनता से यह भी कहा है कि वो देशहित के लिए इस वर्ष कोई भी एक संकल्प ले और उसे ज़रूर पूर्ण करे।

Rohit Gangwal
By Rohit Gangwal , October 10, 2019

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.