प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उम्मीद जताई कि संसद के शीत सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सहित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होगी और इसके सार्थक परिणाम निकलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने यह उम्मीद सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन के बाहर अपने एक संक्षिप्त संबोधन में जताई.
pm-modi-before-parl-session
उन्होंने हालांकि नोटबंदी पर कुछ नहीं बोला, जिसे लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. प्रधानमंत्री ने संसद भवन के बाहर कहा, “संसद के शीत सत्र में सभी पार्टियों के योगदान से विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होगी.”

प्रधानमंत्री ने बीते सप्ताह आठ मार्च को अचानक की गई एक घोषणा में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को उसी दिन मध्यरात्रि से अवैध घोषित किए जाने का ऐलान किया था. सरकार ने इसे कालाधन के खिलाफ उठाया गया सख्त कदम बताया, वहीं विपक्ष इससे आम लोगों को हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाकर सरकार पर निशाना साधे हुए है.

admin
By admin , November 16, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.