एक TWEET पर PM मोदी ने गिफ्ट किया अपना स्टोल, लड़की ने कहा- सपना तो नहीं देख रही

जनता के बीच घुलने-मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कार्यक्रमों में लोगों के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं. इस बार तो पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक लड़की के मांगने पर अपना स्टोल उसे (गले में लपेटने वाला कपड़ा) गिफ्ट कर दिया. दरअसल, महाशिवरात्रि पर प्रधानमंत्री मोदी कोयंबटूर में भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. इस दौरान वे अपने गले में नीले रंग का स्टोल लपेटे हुए थे. पीएम मोदी ने जब ट्विटर पर उद्घाटन समारोह की तस्वीरें ट्वीट की तो शिल्पी तिवारी नाम के एक यूजर ने उनसे उनका स्टोल मांग लिया. @shilpitewari ने ट्वीट किया,  ‘I WANT that stole of @narendramodi!!’. इस ट्वीट को करने के बाद शायद शिल्पी भूल गई होंगी, पीएम मोदी ने उन्हें चौंका दिया.

admin
By admin , February 27, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.