मध्य प्रदेश के सीहोर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के महासम्मेलन संबोधित करेंगे। इसे लेकर यहां काफी समय से तैयारियां चल रही थीं, जो पूरी कर ली गई हैं।
फसल बीमा पॉलिसी के बारे में बताएंगे
इस दौरान वह किसानों को नई फसल बीमा पॉलिसी के बारे में भी बताएंगे। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में पांच लाख तक किसान आ सकते हैं, जिनकी सुरक्षा और दूसरी सुविधाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रैली के लिए फसल कटवाई गई
एक ओर जहां इस योजना का मक़सद देश के किसानों को राहत देना है तो वहीं दूसरी ओर एक किसान ऐसा भी है, जिसे इस रैली के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। पीएम की रैली के लिए किसान सुरेश परमार के खेत में खड़ी फसल कटवा दी गई। सुरेश का कहना है कि अधिकारियों ने उनसे खेत साफ करने को कहा है। इससे करीब 1.5 लाख का नुकसान हुआ।