दुनिया के इतिहास में 22 सितम्बर 2019 का दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व समुदाय को ये संदेश देने के लिए जाना जाएगा कि अब भारत को विश्व का कोई भी देश नकार नहीं सकता है। हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी जी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जुगलबंदी देखते ही बन रही थी। इस जुगलबंदी की धमक ना सिर्फ पाकिस्तान ने बल्कि चीन ने भी महसूस की होगी। चीन जहाँ भारत का परंपरागत प्रतिद्वंद्वी रहा है वहीं वह वर्तमान समय में अमेरिका के साथ भी ट्रेड वार छेड़े हुए है। यह भी बड़ा कारण है कि इस बड़े मंच से भारत और अमेरिका के नेताओं ने सकारात्मक संदेश दिया है।
Friends, this morning, we have a very special person with us. He needs no introduction. His name is familiar to every person on the planet.
His name comes up in almost every conversation in the world on global politics: PM Modi #HowdyModi pic.twitter.com/9uCqUaHf4e
— BJP (@BJP4India) September 22, 2019
The USA Loves India! https://t.co/xlfnWafxpg
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 22, 2019
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह मेगा शो विश्व के लिए कितना महत्वपूर्ण था यह विश्व के अलग अलग देशों के प्रमुख मीडिया संस्थानों में इस बाबत छपी खबरों से पता चलता है। हाउडी मोदी कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने हाथों-हाथ लिया है और ख़ास कर के अमेरिका तथा यूरोप के मीडिया संस्थानों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है। चीन, मध्य एशिया और पाकिस्तान की मीडिया में भी इस कार्यक्रम से जुड़ी खबरें तबज्जो पाती रही हालांकि इन देशों में इस कार्यक्रम को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया।
Thank you for the affection Houston. Watch my address! #HowdyModi https://t.co/npT6OavmrS
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2019
वॉशिंगटन पोस्ट ने हाउडी मोदी कार्यक्रम के बारे में लिखते हुए बताया कि इस बार मोदी से मिलने में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने अहम् को पीछे छोड़ दिया और खुशनुमा माहौल में मोदी जी के साथ मंच साझा किया। इस दौरान मोदी और ट्रम्प द्वारा एक दूसरे की तारीफ किये जाने को भी वॉशिंगटन पोस्ट ने खूब तबज्जो दी और लिखा की मोदी ने जहाँ ट्रम्प के लिए चुनावी बिगुल फूंक दिया वहीं ट्रम्प ने ‘इस्लामिक आतंकवाद’ का जिक्र करते हुए इसके विरुद्ध भारत के साथ मिल कर मुकाबला करने की बात की।
We honor the brave work of all American and Indian brave military servicemen who work together to safeguard our freedom.
We stand proudly in defensive liberty and we are committed to protecting innocent civilians from radical Islamic terrorism: President Trump #HowdyModi pic.twitter.com/OBSWvf0n8v
— BJP (@BJP4India) September 22, 2019
9/11 in the US or the Mumbai attacks of 26/11 in India, the brainchild is always found in the same place.
It is high time we fight a decisive battle against the perpetrators and supporters of terrorism: PM Modi #HowdyModi pic.twitter.com/TUKS3XciEP
— BJP (@BJP4India) September 22, 2019
वॉशिंगटन पोस्ट के अलावा बीबीसी ने भी इस कार्यक्रम को कवर किया और इसे ऐतिहासिक करार दिया। बीबीसी ने लिखा कि “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ह्यूस्टन रैली ऐतिहासिक है। हाउडी मोदी अमेरिका के इतिहास में किसी विदेशी नेता का सबसे बड़ा कार्यक्रम था। मोदी ने जब ट्रंप को गले लगाया तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज गया।”
Dear @POTUS @realDonaldTrump, your presence at #HowdyModi in Houston was a watershed moment in India-USA ties.
Since assuming office, you have been a steadfast friend of India and the Indian community.
Your presence indicates your respect towards India and the Indian diaspora. pic.twitter.com/iGHjT6Tp5a— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2019
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस कार्यक्रम को कवर करते हुए इसे त्यौहार बताया और लिखा कि “यह भारत-अमेरिका का त्योहार था। आगे वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया की अमेरिका में करीब 44 लाख भारतीय रहते हैं। ये लोग अमेरिकी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए मोदी का यह कार्यक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अगले चुनाव के लिए संजीवनी का काम कर सकती है।”
This scene, this atmosphere, this is unimaginable. When it comes to Texas, everything is grand and big. It's in Texas' fabric.
The spirit of Texas is being reflected here: PM Modi #HowdyModi pic.twitter.com/dn0LwXsVjD
— BJP (@BJP4India) September 22, 2019
द गार्जियन ने हाउडी मोदी कार्यक्रम को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र की दोस्ती बताते हुए कवर किया। अपनी खबर में द गार्जियन ने लिखा “इस कार्यक्रम से पूरी दुनिया को यह संदेश चला गया कि यह दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र की दोस्ती है। इनके बीच, कोई ट्रेड वॉर नहीं दिख रहा है।”
ये जो दृश्य है, ये जो माहौल है, ये अकल्पनीय है। जब टेक्सास की बात आती है तो हर बात भव्य होनी तय है।
इस अपार जनसमूह की उपस्थिति केवल एरथमैटिक तक सीमित नहीं है।
आज हम यहां एक नई हिस्ट्री और नई कैमिस्टी बनती देख रहे हैंः पीएम मोदी #HowdyModi pic.twitter.com/qeBny1pcze
— BJP (@BJP4India) September 22, 2019
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की इन सुर्ख़ियों को पढ़कर आप खुद समझ गए होंगे की इस कार्यक्रम ने पूरे विश्व में क्या ग़जब का संदेश दिया है। यहाँ से भारत और अमेरिका की दोस्ती और प्रगाढ़ होगी। पाकिस्तान पर तो हमने पहले से ही काबू पा लिया है पर एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती ताकत को काबू में रखने के लिए भारत और अमेरिका की जुगलबंदी ज्यादा ज़रुरी है।
???? pic.twitter.com/4dndHvY0tG
— Texas India Forum (@howdymodi) September 22, 2019