प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रजील के महानगर रियो डी जेनेरो में सात सितंबर से शुरू होने वाले पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं. पैरालंपिक खेलों का आयोजन सात से 18 सितंबर तक होगा.
मोदी ने कहा, “भारत के लोग रियो पैरालंपिक-2016 में हिस्सा लेने वाले अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे, जो सात सितंबर से शुरू हो रहा है.”
उन्होंने कहा, “हम रियो पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले अपने दल को शुभकामनाएं देते हैं. मुझे भरोसा है कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे.”
इन खेलों में भारत के 17 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से 15 पुरुष और दो महिलाएं हैं. ये खिलाड़ी पांच स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. यह भारत का पैरालंपिक खेलों में अभी तक का सबसे बड़ा दल है.