आतंक को पनाह देने वालों को बख्‍शा नहीं जा सकता: लखनऊ के ऐशबाग रामलीला समारोह में बोले पीएम मोदी

दशहरा के मौक़े पर लखनऊ के ऐशबाग दशहरा समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए ‘जयश्रीराम’ के उद्घोष के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘मुझे अति प्राचीन रामलीला समारोह में आने का सौभाग्‍य मिला. इसी धरती ने श्रीराम और कृष्‍ण दिए . विजयादशमी का पर्व असत्‍य पर सत्‍य की विजय का पर्व है. हम रावण को तो हर वर्ष जलाते हैं, आखिर इस परंपरा से हमें क्‍या सबक लेना है… रावण को जलाते समय हमारा यह संकल्‍प होना चाहिए कि हम भी हमारे भीतर, हमारी सामाजिक रचना, राष्‍ट्रीय जीवन में जो-जो बुराइयां हैं, उन्‍हें भी ऐसे ही खत्‍म करके रहेंगे’.

pm-modi-in-lucknow

पीएम द्वारा कही गई मुख्‍य बातें… 

  • बुराइयों को खत्‍म करने की क्षमता ईश्‍वर ने सभी को दी हैं.
  • हमारे अंदर बुरी सोच के रूप में पल रहे रावण को खत्‍म करना है.
  • आतंकवाद मानवता का दुश्‍मन है.
  • प्रभु राम मानवता के उच्‍च मूल्‍य, आदर्शों का प्रतिनिधित्‍व करते हैं.
  • आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले लड़ाई जटायु ने लड़ी थी.
  • 26/11 के हादसे के बाद सारी दुनिया के गले उतर गया कि आतंकवाद कितना खतरा है.
  • आतंकवाद की कोई सीमा और मर्यादा नहीं है.
  • विश्‍व की मानवतावादी शक्तियों का आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना जरूरी.
  • आतंकवाद को पनाह देने वालों को जड़ से खत्‍म करने की जरूरत पैदा हुई है.
  • आतंक को पनाह देने वालों को बख्‍शा नहीं जा सकता.
  • आतंकवाद को खत्‍म किए बिना मानवता की रक्षा संभव नहीं.
  • दुराचार, भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करने का देश के हर नागरिक को संकल्‍प लेना होगा.
  • गंदगी रूपी रावण से मुक्ति पाकर देश के गरीब परिवार, जो बीमारी और मौत के शिकार हो जाते हैं, हम उन्‍हें बचा सकते हैं.
  • बेटे और बेटी में अंतर कर हम कितनी सीताओं को मौत के घाट उतार देते हैं, हमारे भीतर मौजूद इस रावण को खत्‍म करना जरूरी है.
  • चाहे हम किसी भी समाज, संप्रदाय से क्‍यों न हो, बेटियां समान होनी चाहिए. महिलाओं के अधिकार समान होने चाहिए.
  • धरती का मार्ग युद्ध का नहीं, बुद्ध का है.
  • युद्ध के मैदान में गीता कहने वाले भगवान श्रीकृष्‍ण को हम युगपुरुष मानते हैं.
  • हम युद्ध से बुद्ध की यात्रा वाले लोग हैं.
admin
By admin , October 12, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.