14 मई से हर रविवार को बंद रहेंगे 8 राज्यों के पेट्रोल पंप, मोदी ने किया था ईंधन बचत का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईंधन की बचत करने के आह्वान पर तमिलनाडु, हरियाणा और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों के पेट्रोल पंप मालिकों ने हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय किया है.

पेट्रोल पंप मालिकों के एक संगठन ने मंगलवार (18 अप्रैल) को बताया कि इस निर्णय पर अमल 14 मई से शुरू किया जाएगा.

भारतीय पेट्रोल पंप मालिकों के एक समूह के कार्यकारी समिति के सदस्य सुरेश कुमार ने कहा, ‘हमने कुछ साल पहले हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की योजना बनायी थी. लेकिन तब पेट्रोल विपणन कंपनियों ने हमसे इस निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा था. अब हमने रविवार के दिन पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय किया है.’

तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार ने कहा कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और हरियाणा में करीब 20,000 पेट्रोल पंप हैं और 14 मई से हर रविवार को यह पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे.

admin
By admin , April 21, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.