प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारतीयों की पीढ़ियां उन्हें उनकी बहादुरी और देशभक्ति के लिए याद करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती के अवसर पर याद कर रहा हूं। उनकी बहादुरी और देशभक्ति के कारण वे विभिन्न पीढ़ियों के भारतीयों के अजीज हैं।’ प्रधानमंत्री ने इस दिन नेताजी से जुड़ी कुछ गोपनीय फाइलें भी सार्वजनिक की हैं ताकि उनके रहस्यमयी ढंग से लापता हो जाने पर कुछ रोशनी डाली जा सके।
‘अब और गोपनीयता नहीं’
पीएम ने कहा ‘आज सभी भारतीयों के लिए एक विशेष दिन है। नेताजी की फाइलों की गोपनीयता खत्म करने की शुरूआत आज से होती है।’ इसके बाद प्रधानमंत्री ने नेताजी द्वारा 1944 में जारी की गई एक उद्घोषणा को भी सामने रखा, जिसमें नेताजी ने भारतीयों से अपील की थी कि वे भारत को आजाद करवाने में अपने ‘कर्तव्य’ का पालन करें।
Remembering Netaji Subhas Chandra Bose on his birth anniversary. His bravery & patriotism endears him to several Indians across generations.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2016