ओडिशा के बालासोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मोदी ने कहा कि यह एपीजे अब्दुल कलाम की कर्म भूमि है और आधुनिक भारत का सृजन यहीं से होता है। ओडिशा ने हर बार मां भारती का गौरव बढ़ाया है।
पीएम ने भगवान जगन्नाथ को नमर करते हुए भाषण शुरू किया। भाषण के मुख्य अंश-
आज सारे देश में कोई भी व्यक्ति कितना ही लोकप्रिय हो न जाये, कोई सेलेब्रिटी कितने ही लोकप्रिय क्यों न हो जाये, कोई सरकार कितनी ही लोकप्रिय हो जाये, लेकिन छह महीने बाद लोगों की उदासीनता शुरू हो जाती है। पहले सरकारें मानती थीं कि देश हम चला रहे हैं, पहले सरकारें मानती थीं कि हमीं भारत का भाग्य बदलेंगे।
हमने नतीजा देखा है। ये ऐसी सरकार है, जिसका मंत्र रहा है, सबका साथ सबका विकास। इसीलिये हमने लगातार ये कोशिश की है कि सरकार की हर योजना में जनभागीदारी हो।