प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय ईरान यात्रा खत्म हो चुकी है। रविवार को पीएम मोदी ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे तो उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा का अंत खुदा हाफिज तेहरान’ और गिफ्ट के तौर पर कुरान भेंट करके किया।
सर्वोच्च नेता खामनी को गिफ्ट की कुरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनी को पवित्र कुरान की दुर्लभ प्रामाणिक पांडुलिपि की प्रतिकृति भेंट की। यह सातवीं शताब्दी की है।
पीएम मोदी की वेबसाइट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह कुरान कुफिक लिपि में लिखी हुई है और इसकी पांडुलिपि संस्कृति मंत्रालय के रामपुर राजा लाइब्रेरी में है।
राष्ट्रपति को गिफ्ट की रामायण
वहीं पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को मिर्जा गालिब की फारसी में लिखी शायरी का संग्रह कुल्लीयत-ए-फारसी-ए-गालिब’ गिफ्ट किया है। पहली बार 1863 में प्रकाशित गालिब की इस कृति में 11 हजार शेर हैं। इसके अलावा उन्होंने सुमेर चंद की फारसी में लिखी हुई रामायण की अधिकृत प्रतिकृति भेंट की।