अब हर स्कूल में मिलेगी ब्रॉडबैंड सुविधा

हरियाणा के सभी सरकारी स्कूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम का हिस्सा बनेंगे। इनमें ब्रॉडबैंड सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में भी कंप्यूटर शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को भी ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ-साथ एक-एक कंप्यूटर और आपरेटर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। अभी तक किसी भी सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल में कंप्यूटर सुविधा नहीं है।

Digitel India Scheme for Pm Modi

बीएसएनल से किया जा रहा टाईअप
हरियाणा भर के सरकारी स्कूलों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने का काम बीएसएनएल करेगा। हरियाणा शिक्षा विभाग इसके लिए बीएसएनएल से टाईअप कर रहा है। शिक्षा विभाग ने अपनी रिक्वायरमेंट बता दी है और उसी के मुताबिक बीएसएनएल अपने इंटरनेट प्लान हरियाणा शिक्षा विभाग को बताएगा।

वर्जन–
हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड सुविधा शुरू करवाने निर्णय लिया है। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में भी कंप्यूटर व आपरेटर उपलब्ध कराने की योजना पर काम चल रहा है। ये डिजिटल इंडिया मुहिम की ओर एक बेहतर कदम है।
-जिले सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, हरियाणा शिक्षा विभाग

admin
By admin , April 27, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.