डीयू के रजिस्ट्रार ने कहा फर्जी नहीं है नरेंद्र मोदी की डिग्री

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो डिग्री अमित शाह ने सार्वजनिक की है, वह फर्जी नहीं है।

Narendra Modi PM
डीयू के रजिस्ट्रार तरुण दास ने कहा है कि डिग्री में क्लेरिकल मिसटेक हुई है, जिसकी वजह से 1978 की जगह 1979 छप गया है। नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने डीयू से ही बीए किया है।

उनका एनरोलमेंट नंबर CC594/74 था और परीक्षा में उनका रोल नंबर 16594 था। सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद यही पाया गया है कि जिस डिग्री को सार्वजनिक किया गया है, उसमें तृटिवश वर्ष गलत छप गया है।

admin
By admin , May 11, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.