दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो डिग्री अमित शाह ने सार्वजनिक की है, वह फर्जी नहीं है।
डीयू के रजिस्ट्रार तरुण दास ने कहा है कि डिग्री में क्लेरिकल मिसटेक हुई है, जिसकी वजह से 1978 की जगह 1979 छप गया है। नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने डीयू से ही बीए किया है।
उनका एनरोलमेंट नंबर CC594/74 था और परीक्षा में उनका रोल नंबर 16594 था। सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद यही पाया गया है कि जिस डिग्री को सार्वजनिक किया गया है, उसमें तृटिवश वर्ष गलत छप गया है।