पीएम मोदी ने ली मंत्रियों की क्लास, बोले- ‘समयसीमा में पूरी हों परियोजनाएं’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपनी मंत्रिपरिषद को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए तथा सरकार की उपलब्धियों का सही से प्रचार किया जाए।

pm-narendra-modiमंत्रिपरिषद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं को पूरा करने में विशेष रूप से समय सीमा का ध्यान रखा जाए और इसमें किसी भी कीमत पर देरी न हो। उन्होंने कहा कि जब सरकार एक योजना की घोषणा करती है तो इससे लोगों की अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं।

समझा जाता है कि उन्होंने अपने मंत्रियों से कहा, ‘लोग परिणाम पर नजर रखते हैं। लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमें समय सीमा नहीं गंवानी चाहिए।’ जब कुछ मंत्रियों ने कहा कि व्यापक प्रचार के कारण पिछली यूपीए सरकार की योजनाएं अब भी लोगों के जेहन में ताजा हैं, तो पीएम मोदी ने कहा कि यदि मंत्री ठोस प्रस्ताव देते हैं तो सरकार बिलबोर्ड के जरिए उसकी उपलब्धियों को भी प्रमुखता से पेश कर सकती है।

admin
By admin , February 18, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.