प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के बलिया में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। यह योजना उन परिवारों को दी जाएगी जो गरीबी रेखा से नीचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष मार्च माह में लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी जिसके बाद एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से गैस सब्सिडी छोड़ दी थी।
जिसके परिणामस्वरूप इस योजना को गरीबों के लिए शुरु किया गया है। इस मौके पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा यह बलिया की जमीन भृगु की जमीन है। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद सहित कई नेता मौजूद थे।