आडवाणी ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ कहा, उम्मीदों से कहीं बेहतर रहा दो साल

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। आडवाणी ने शनिवार को कहा कि देश की जनता ने जिस उम्मीद से पीएम मोदी की सरकार में विश्वास जताते हुए उन्हें जनाधार दिया था, वह उसपर खरा उतर रही है।

advani-and-modiआडवाणी ने मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरे होने के मौके पर यह बात कही। ऋषिकेश जाते वक्त पत्रकारों से बातचीत के दौरान आडवाणी ने मोदी के दो साल के कार्यकाल को बहुत अच्छा बताया और कहा कि मोदी सरकार का दो साल का कार्यकाल जनता की उम्मीदों से भी अधिक अच्छा रहा है।

आपको बता दें कि 26 मई को मोदी सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर अलग-अलग राज्यों में कई कार्यक्रम व समारोह का अयोजन किया जाना है। वहीं 26 मई को गुजरात बीजेपी ‘विकास पर्व’ के नाम से एक समारोह आयोजित करने जा रही है जिसमें आडवाणी अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित करेंगे।

admin
By admin , May 23, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.