प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिन की नेपाल यात्रा पर पहुंचे हैं। सुबह जनकपुर में जनसभा के बाद दोपहर में पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन से मुलाकात की। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
#Visuals: Prime Minister Narendra Modi meets #Nepal PM KP Sharma Oli in Kathmandu pic.twitter.com/WORmBvlura
— ANI (@ANI) May 11, 2018
नेपाल के पीएम केपी ओली ने प्रतिनिधिमंडल लेवल की बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
Amongst family and friends! PM @narendramodi warmly welcomed by Prime Minister of Nepal K.P Sharma Oli ahead of the delegation-level talks in Kathmandu. pic.twitter.com/zZkXTzeaQ6
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से भारत-नेपाल रिश्तों पर बात की।
President Bidhya Devi Bhandari and PM @narendramodi held talks in Kathmandu. They discussed various aspects of India-Nepal ties. pic.twitter.com/6dnd5LlD4X
— PMO India (@PMOIndia) May 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन से की मुलाकात।
Mr. Nanda Bahadur Pun, the Vice President of Nepal and PM @narendramodi had a fruitful meeting today. They deliberated on ways to further cement India-Nepal cooperation. pic.twitter.com/F4vOBT9cHR
— PMO India (@PMOIndia) May 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काठमांडू के सेना परेड ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
#WATCH PM Narendra Modi accorded guard of honour at Tundikhel Army Parade Ground in Kathmandu. Nepal PM KP Sharma Oli also present #Nepal pic.twitter.com/pnWnoOwvJY
— ANI (@ANI) May 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के विदेश मंत्री से की मुलाकात।
PM @narendramodi interacts with Mr. Pradeep Kumar Gyawali, the Foreign Minister of Nepal. pic.twitter.com/LWxsa2GOqm
— PMO India (@PMOIndia) May 11, 2018
पनबिजली संयंत्र का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे नेपाल के जनकपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। काठमांडू में पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में स्थित अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर भारत ने 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। इसके अगले पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है।
इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री ओली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनके समकक्ष ओली ने विशेष रात्रिभोज का आयोजन भी किया है, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के जनकपुर के जानकी मंदिर पहुंचे और यहां पूजा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित किया और अपने भाषण की शुरुआत ‘जय सिया राम’ कहकर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत यहां 121 किलो की माला पहनाकर किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अगस्त 2014 में पहली बार नेपाल आया था, तब मैंने कहा था कि जल्द ही मैं जनकपुर आऊंगा। लेकिन मैं तुरंत तो आ नहीं सका, देरी से आने के लिए माफी मांगता हूं। यहां आने की मेरी पुरानी इच्छा थी। उन्होंने कहा कि यहां मंदिर में दर्शन कर मेरा जीवन सफल हुआ। उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि एकादशी के दिन मैया सीता ने मुझे यहां बुलाया है।
12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के मस्तांग जिले में मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा करेंगे। यहां वे इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए घोषणाएं भी कर सकते हैं। काठमांडू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।
काठमांडू महानगर निगम के महापौर ने पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह तीसरा नेपाल दौरा है। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ही दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाई। इसे रामायण सर्किट के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है।