प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के दौरान विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ मंत्र के साथ कर्नाटक के समग्र विकास में योगदान दे रही है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी एप के माध्यम से कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्र की तरफ से चलाई जा रही विकास योजनाओं का प्रचार कर राज्य के लोगों का दिल जीतने की अपील की।
LIVE : PM @narendramodi interacts with BJP Karyakartas of Karnataka through ‘NM App’. #KarnatakaTrustsModi https://t.co/pZqPxs6vCw
— BJP (@BJP4India) April 26, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के विकास के लिए भाजपा का तीन सूत्रीय एजेंडा है-डेवलपमेंट, फास्ट पेस डेवलपमेंट और ऑल राउंड डेवलपमेंट यानी विकास, विकास और सिर्फ विकास। भाजपा ने हमेशा पॉलिटिक्स ऑफ डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी है और यही कारण है कि विकास की बात करना आज हर राजनीतिक दल और सरकार की मजबूरी हो गई है।
We have a three pronged agenda for Karnataka,
-Development
-Fast paced development
-All round DevelopmentBJP has given primary importance for politics of development!#KarnatakaTrustsModi
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 26, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनने पर गांवों और शहरों का चौतरफा विकास किया जाएगा। खेती-किसानी के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एमएसपी में बढ़ोतरी, ई-मंडी, सॉयल हेल्थ कार्ड, सोलर पंप, यूरिया की नीम कोटिंग, शहद उत्पादन, पशुपालन, बांस की खेती जैसे कई क्षेत्र हैं, जिनका फायदा किसानों को मिल रहा है और राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को इनका भरपूर फायदा दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा एमएसपी पर 10 गुना अधिक धान खरीदने का उदाहरण दिया और कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनने पर इसी तरह की क्षमता विकसित की जाएगी। उन्होंने कर्नाटक में चंदन की लकड़ी का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी योजना बनाने की बात कही, ताकि चंदन की लकड़ी के उत्पादन में कर्नाटक दुनिया में अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में फूड प्रोसेसिंग की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर इसे बल दिया जाएगा। कर्नाटक के समुद्र तट का उपयोग कर नीली क्रांति को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
बैंगलुरू समेत कर्नाटक के दूसरे शहरों के विकास के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहरों में अगले 20-30 वर्षों के आगे के बारे में सोच कर विकास की योजनाएं बनाने की जरूरत है। बैंगलुरू सिर्फ कर्नाटक ही नहीं बल्कि विश्व में भारत का प्रतिनिधित्व करता है। कर्नाटक में भाजपा की सरकार आने पर स्वच्छता, शिक्षा, ड्रेनेज, स्वास्थ्य, नई सड़कें, ओवर ब्रिज, मेट्रो बनाने का काम किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसी विकास के मॉडल के लिए स्मार्ट सिटी की परिकल्पना साकार की है।
In 4 years of UPA, only 20 lakh household toilets were built with Rs 350 crore, whereas in 4 years of NDA 34 lakh toilets were built with Rs 2,100 crore. #KarnatakaTrustsModi pic.twitter.com/T7fWjtjJgO
— BJP (@BJP4India) April 26, 2018
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तार से केंद्र सरकार द्वारा कर्नाटक में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया और यूपीए सरकार के दौरान अंतिम चार वर्षों में किए गए विकास के कार्यों से तुलना भी की। उन्होंने बताया कि केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा कर्नाटक राज्य में 13 बड़ी सड़क परियोजनाएं चल रही हैं, जो आने वाली शताब्दी तक कर्नाटक का भाग्य बदलने में बड़ी भूमिका अदा करेंगी। यूपीए सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम चार वर्षों में सड़कों के निर्माण में 8,700 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि केंद्र की एनडीए सरकार चार वर्षों में 27,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इसी प्रकार यूपीए के अंतिम चार वर्षों में कर्नाटक में लगभग 950 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ था, वहीं एनडीए के 4 साल में 1,750 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ है। राज्य में अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में यूपीए ने अंतिम 4 वर्षों में 380 करोड़ रुपये खर्च किए थे, वहीं केंद्र की एनडीए सरकार ने चार गुने से भी अधिक 1,600 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
Karnataka Development on fast track under Modi government. #KarnatakaTrustsModi pic.twitter.com/7sg2yNFCGt
— BJP (@BJP4India) April 26, 2018
देशभर में Renewable energy के क्षेत्र में केंद्र सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि यूपीए सरकार ने अपने अंतिम चार वर्षों में कर्नाटक में Renewable energy के क्षेत्र में 2,000 मेगावाट की वृद्धि की थी, वहीं एनडीए सरकार ने 7,800 मेगावाट की बढ़ोतरी की है। सोलर एनर्जी के उत्पादन में यूपीए सरकार ने 31 मेगावाट की वृद्धि की थी, वहीं एनडीए सरकार ने 4,800 मेगावाट सोलर एनर्जी का उत्पादन किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि यूपीए सरकार के अंतिम 4 वर्षों में 350 करोड़ रुपये खर्च कर 20 लाख शौचालय बनाए थे, जबकि एनडीए सरकार ने 4 सालों में 2,100 करोड़ रुपये खर्च कर 34 लाख शौचालयों का निर्माण कराया है। यूपीए ने अंतिम 4 वर्षों में कर्नाटक में 30 लाख गैस कनेक्शन दिए, वहीं एनडीए सरकार ने 50 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन दिए हैं, जिनमें से 9 लाख गैस कनेक्शन गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को दिए गए हैं।
Karnataka Development on fast track under Modi government : Over 9 Lakh free LPG connections given under Ujjwala Yojana. #KarnatakaTrustsModi pic.twitter.com/H5icEQPOco
— BJP (@BJP4India) April 26, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बच्चों की पढ़ाई, युवाओं की कमाई और बुजुर्गों को दवाई की सोच के साथ योजनाएं बनाई हैं। सरकार स्टार्ट अप इंडिया, मुद्रा जैसी योजनाओं से युवाओं को फायदा देना चाहती है। रोजगार, किसानों की भलाई, महिलाओं की भागीदारी और नौजवानों के सपने पूरा करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।