प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने देश में कारोबार का माहौल सुधारने के लिए कदम उठाए हैं, जिससे पिछले ढाई साल में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह 130 अरब डॉलर पर पहुंच गया है!
मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ अब देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वित्त वर्षों में एफडीआई का प्रवाह इससे पिछले दो वित्त वर्षों से 66 प्रतिशत अधिक रहा है. पिछले साल एफडीआई का प्रवाह अब तक का सर्वाधिक रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में जिन देशों से और जिन क्षेत्रों में एफडीआई आया है, उसका विविधीकरण हुआ है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ”कारोबार के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना और निवेश आकषिर्त करना मेरी शीर्ष प्राथमिकताओं में है. हमें युवाओं के लिए अवसर पैदा करने को यह करना होगा”.