प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के कोच्चि में मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया। यह देश की पहली मेट्रो सेवा है जिसमें ट्रांसजेंडरों को रोजगार दिया गया है। कोच्चि मेट्रो में 23 ट्रांसजेंडरों को नियुक्ति मिली है। मेट्रो में ट्रांसजेंडर्स को उनकी योग्यता के मुताबिक हाउस कीपिंग, टिकट काउंटर जैसे अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देश में संभवत
पहली बार सरकार के तहत काम करने वाली एक कंपनी इतनी बड़ी संख्या में थर्ड जेंडर के लोगों को नौकरी मिली है। इसके अलावा कोच्चि मेट्रो में 1000 महिलाओं की भी नियुक्ति हुई है। मेट्रो का संचालन मोटे तौर पर महिलाओं के ही हाथ में होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो में महिलाओं और ट्रांसजेंडरों पर विशेष ध्यान देने के फैसले की तारीफ की। पीएम ने कहा कि कोच्चि मेट्रो ने सैकड़ों महिलाओं के साथ ही ट्रांसजेंडरों को नौकरी देकर लैंगिक न्याय की दिशा में अच्छी पहल की है।
13 किलोमीटर लंबी इस लाइन में पीएम ने पलारीवत्तोम से पताडप्पलम के बीच मेट्रो में सफर भी किया और इसकी कई महत्वपूर्ण विशेषताओं की तारीफ की। उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जनोन्मुखी रवैया अपना कर और भूमि के उपयोग एवं परिवहन को एकीकृत कर शहरी योजना तैयार करने की पहल में आमूल-चूल बदलाव लाने की जरूरत है।