easter par pm narendra modi or president kovind ne di deshvasiyo ko badhai

ईस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी देशवासियों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को देश और विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों को ईस्टर की बधाई दी और आशा जताई कि यह पर्व समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए इस अवसर पर लोगों को बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आशा करता हूं कि यह खास दिन एकता, शांति और भाईचारे के बंधन को मजबूत करेगा। कामना करता हूं कि भगवान यीशु के महान विचार और आदर्श लोगों को समाज की सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करें।”


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, “भारत और विदेश में बसे साथी नागरिकों, खासकर ईसाई समुदाय को ईस्टर की बधाई। भगवान यीशु के फिर से जीवित होने का पवित्र दिन, हमारे दिलों में खुशी और समता का भाव लाता है। यीशु का संदेश हमारे साझा समाज में भाईचारे को बढ़ावा दे।”


ईस्टर जिसे ग्रीक, लैटिन में पाश्चा भी कहा जाता है, यह दुनियाभर के ईसाइयों के लिए एक बेहद खास दिन होता है। गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन यानी ईस्टर को यीशु फिर से जीवित हो गए थे।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , April 1, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.