प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को देश और विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों को ईस्टर की बधाई दी और आशा जताई कि यह पर्व समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए इस अवसर पर लोगों को बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आशा करता हूं कि यह खास दिन एकता, शांति और भाईचारे के बंधन को मजबूत करेगा। कामना करता हूं कि भगवान यीशु के महान विचार और आदर्श लोगों को समाज की सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करें।”
Happy Easter! I hope this special day strengthens the bonds of unity, peace and brotherhood. May the noble thoughts and ideals of Lord Christ motivate people to serve and bring a positive difference to society.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, “भारत और विदेश में बसे साथी नागरिकों, खासकर ईसाई समुदाय को ईस्टर की बधाई। भगवान यीशु के फिर से जीवित होने का पवित्र दिन, हमारे दिलों में खुशी और समता का भाव लाता है। यीशु का संदेश हमारे साझा समाज में भाईचारे को बढ़ावा दे।”
ईस्टर के पावन अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में रहने वाले ईसाई समुदाय के सदस्यों को बधाई। यीशु मसीह के पुनर्जीवन का पवित्र दिन ईस्टर हमारे दिलों में खुशी और धैर्य का भाव जगाता है। यीशु का संदेश, हमारे साझे समाज में भाईचारे को बढ़ावा दे- राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 1, 2018
ईस्टर जिसे ग्रीक, लैटिन में पाश्चा भी कहा जाता है, यह दुनियाभर के ईसाइयों के लिए एक बेहद खास दिन होता है। गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन यानी ईस्टर को यीशु फिर से जीवित हो गए थे।