मोदी मंत्रिमंडल का आज दूसरा विस्तार है। नए कैबिनेट में आठ पैमानों के आधार पर चयन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अनुभव और शिक्षा को अहमियत दी गई है। पीएम ने कहा कि मंत्रिपरिषद विस्तार का उद्देश्य बजट का फोकस और प्राथमिकताएं दर्शाना है। कहा जा रहा है 19 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, गुजरात से मनसुख वसावा, मोहन कुंदेरिया, राजस्थान से निहालचंद मेघवाल और सांवरमल जाट, यूपी के रामशंकर कठेरिया और कर्नाटक के जीएम सिद्धेश्वर की छुट्टी संभव है।
मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ प्रमुख चेहरे
पुरुषोत्तम रुपाला
उम्र 61 साल
सौराष्ट्र के मज़बूत पटेल नेता
राज्यसभा सांसद
अमित शाह के करीबी हैं
अर्जुन मेघवाल
उम्र 62 साल
पूर्व आईएएस अधिकारी
बीकानेर से सांसद
ताकतवर दलित समुदाय से आते हैं
लोकसभा में पार्टी के चीफ़ व्हिप
सुभाष भामरे
उम्र 66 साल
धुले से बीजेपी सांसद
मराठा नेता
एसएस अहलुवालिया
उम्र 65 साल
दार्जीलिंग से लोकसभा सांसद
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं
अनुप्रिया पटेल
उम्र 35 साल
यूपी की ओबीसी नेता
अपना दल की नेता
अजय टम्टा
उम्र 43 साल
अलमोड़ा से सांसद
उत्तराखंड के युवा दलित नेता
अनिल देसाई
उम्र 59 साल
राज्यसभा सांसद
नेता शिवसेना
एमजे अकबर
उम्र 65 साल
बीजेपी के प्रवक्ता
जाने-माने पत्रकार और संपादक
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद
पीपी चौधरी
उम्र 62 साल
पाली, राजस्थान से सांसद
चार लाख से ज़्यादा वोट से चुनाव जीता
लाभ के पद पर बनी संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष
विजय गोयल
उम्र 62 साल
दिल्ली के जाने-माने नेता
फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सांसद
वाजपेयी सरकार में राज्य मंत्री रहे
अनिल माधव दवे
उम्र 60 साल
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद
अविवाहित
मनसुखभाई मंडविया
उम्र 44 साल
गुजरात से राज्यसभा सांसद
रीयल एस्टेट पर प्रवर समिति के सदस्य
महेंद्रनाथ पांडेय
उम्र 58 साल
चंदौली से सांसद
हिन्दी में पीएचडी
पत्रकारिता की भी पढ़ाई
फग्गन सिंह कुलस्ते
उम्र 57 साल
मांडला से सांसद
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे
नोट फॉर वोट विवाद में भी नाम
आदिवासी नेता
कृष्णा राज
उम्र 49 साल
शाहजहांपुर से सांसद
यूपी विधानसभा में भी रहीं
भूमि अधिग्रहण बिल पर जेपीसी सदस्य
जसवंत सिंह भाभोर
उम्र 59 साल
दाहोद से लोकसभा सांसद
आदिवासी नेता
राजेन गोहेन
उम्र 65 साल
नौगांव, असम से सांसद
1999 से ही नौगांव की नुमाइंदगी
1991 से बीजेपी के साथ
रामदास आठवले
उम्र 56 साल
महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद
जाने-माने दलित नेता
आरपीआई के अध्यक्ष
सीआर चौधरी
उम्र 68 साल
राजस्थान के नागौर से सांसद
यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से रूरल डेवलपमेंट की पढ़ाई