कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सपा से गठबंधन के बाद भी रायबरेली और अमेठी के कांग्रेस के गढ़ को बचाने में पूरी तरह नाकामयाब रहे हैं. यहां पहली बार भाजपा ने कुल 10 में से 6 सीटों पर कब्जा जमा लिया है.
रायबरेली की बछरावां, सलोन और सरेनी के अलावा अमेठी की अमेठी, तिलोई और जगदीशपुर सीटें भाजपा ने अपने नाम कर ली हैं. सिर्फ रायबरेली सीट और हरचंदपुर में कांग्रेस जीत का मुंह देख सकी हैं. वहीं सपा ने रायबरेली की ऊंचाहार और अमेठी की गौरीगंज सीट जीती.
अमेठी में अमेठी विधानसभा पर कांटे की लड़ाई में भाजपा की गरिमा सिंह ने समाजवादी पार्टी के गायत्री प्रसाद प्रजापति को करीब 5000 वोट से हरा दिया. गरिमा सिंह को जहां 64,226 वोट मिले, जबकि गायत्री प्रजापति को 59,196 वोट मिले.
तीसरे स्थान पर बसपा के रामजी रहे, उन्हें 30,175 वोट मिले, वहीं कांग्रेस की अमिता सिंह यहां चौथे स्थान पर रहीं. अमिता सिंह सिर्फ 20,291 वोट ही हासिल कर सकीं. गरिमा सिंह अमेठी राजघराने के संजय सिंह की पहली पत्नी हैं, वहीं अमिता सिंह दूसरी पत्नी हैं.
तिलोई से भाजपा के मयंकेश्वर शरण सिंह ने बसपा के मोहम्मद सउद को भारी मतों से हरा दिया. मयंकेश्वर को 96,119 वोट मिले, वहीं बसपा को 52,072 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के विनोद कुमार मिश्रा रहे, उन्हें 35,837 वोट ही मिले.
जगदीशपुर में भाजपा के सुरेश कुमार ने कांग्रेस के राधेश्याम को 16 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया. सुरेश कुमार को 84,215 वोट मिले, जबकि राधेश्याम को 67,619 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बसपा रही.
रायबरेली की छह विधानसभा सीटों में से भाजपा ने तीन सीटें अपने नाम कर लीं. इनमें बछरावां, सलोन और सरेनी विधानसभा सीटें शामिल हैं.
बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह ने पहले चुनाव में ही प्रदेश की सबसे बड़ी जीतों में से एक हासिल की है. अदिति ने करीब-करीब एकतरफा मुकाबले में बसपा के मोहम्मद शाहबाज खान के 89 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी. अदिति ने जहां 1 लाख 28,319 वोट हासिल किए, वहीं बसपा के शाहबाज खान ने 39,156 वोट पाए. इनके अलावा भाजपा की अनीता श्रीवास्तव 28 हजार वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
सपा सरकार के मंत्री रहे मनोज कुमार पांडेय ने अपनी जीत बरकरार रखी है. हालांकि इस बार भाजपा के उत्कृष्ट मौर्य ने उन्हें तगड़ी चुनौती दी लेकिन मनोज पांडेय करीब दो हजार वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे. मनोज पांडेय को 59,103 मत मिले, जबकि उत्कृष्ट मौर्य को 57,169 रहे. बसपा के विवेक विक्रम सिंह 45,356 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे, वहीं कांग्रेस के अजय पाल सिंह चौथे नंबर पर आए. उन्हें 34,274 वोट मिले.
गौरीगंज में सपा के राकेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस के मोहम्मद नईम को करीब 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. राकेश ने 77,915 वोट, जबकि मोहम्मद नईम ने 51,496 वोट हासिल किए. वहीं बसपा के विजय किशोर तीसरे और भाजपा के उमा शंकर पांडेय चौथे स्थान पर रहे.
रायबरेली की हरचंदपुर सीट से कांग्रेस के राकेश सिंह ने नजदीकी मुकाबले में भाजपा की कंचन लोधी को करीब तीन हजार वोटों से मात दी. राकेश सिंह को जहां 65,104 मत मिले, वहीं कंचन 61,452 मत हासिल कर सकीं. बसपा के मनीष कुमार सिंह 45,057 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे.