असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला है. पार्टी पहली बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. सर्वानंद सोनोवाल असम के अगले मुख्यमंत्री होंगे. गुरुवार को मतदान के नतीजों से जहां पार्टी महकमे में खुशी है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस ओर अपनी खुशी जाहिर की है. पीएम ने कहा कि वह और बीजेपी असम के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.
ट्विटर पर असम बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘असम बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस असाधाराण जीत के लिए दिल से बधाई. यह एक ऐतिहासिक जीत है.’
Heartiest congratulations to Assam BJP Karyakartas & leaders for the exceptional win. This win is historic by all standards. Phenomenal!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2016
पीएम ने बताया कि उन्होंने फोन पर असम में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद से उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल से भी बात की और बधाई दी.
I spoke to @sarbanandsonwal & congratulated him for the performance of the party & the efforts through the campaign. @bjpassampradesh
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2016
ट्विटर पर एक के बाद एक चार ट्वीट में प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि बीजेपी असम के लोगों के सपने और आकांक्षाओं को पूरा करने और राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेगी.
BJP will do everything possible to fulfil dreams & aspirations of the people of Assam & take the state’s development journey to new heights.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2016
पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर खुशी और बीजेपी को मिले समर्थन पर प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘देशभर में लोग बीजेपी पर भरोसा जता रहे हैं.’
Across India, people are placing their faith in BJP & see it as the party that can usher in all-round & inclusive development. @BJP4India
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2016
पीएम मोदी ने असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की जनता का धन्यवाद किया है.
I thank the people of Assam, WB, TN, Puducherry & Kerala for their support & assure them we will always work hard & serve them.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2016