प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार (25 जनवरी 2018) से शुरू होकर दो दिनों तक चलने वाले भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में आसियान देशों के साथ भाग लिया है। इस दौरान उन्होंने आसियान नेताओं का अलग – अलग अपने अंदाज में भारत में स्वागत किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी यह यात्रा हजारों सालों से चली आ रही है। इस दौरान भारत और आसियान देशों के संबंध और बेहतर हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत आसियान के मूल सिद्धांत शांति और रूल बेस्ड सोसाइटी के साथ है, और हम आसियान के साथ संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि पिछले 25 सालों में हमारा व्यापार 25 गुना बढ़ा है। भारत आसियान के साथ व्यापारिक संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर है। पीएम नरेंद्र मोदी जी ने आसियान के नेताओं से कहा कि आप गणतंत्र दिवस के मौके पर हमारे अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि रामायण, बौद्ध धर्म और इस्लाम का साझा इतिहास भारत को आसियान देशों से जोड़ता है।
Delighted to welcome you all to the ASEAN-India commemorative summit. Our shared voyage goes back thousands of years. It is India’s privilege to host the ASEAN leaders. The leaders will be our honoured guests at the #RepublicDay celebrations: PM Modi #ASEAN2018 pic.twitter.com/9p4IYy6S6Z
— ANI (@ANI) January 25, 2018
इससे पहले पीएम मोदी ने आसियान देशों के नेताओं के साथ मुगल गार्डन की सैर की है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi with ASEAN leaders at the Mughal Garden in Rashtrapati Bhawan pic.twitter.com/HAEZMVNree
— ANI (@ANI) January 25, 2018