प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोएडा के सैक्टर 62 में “स्टैंड अप इंडिया स्कीम” और इस योजना के लिए एक वेब पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस स्कीम को लेकर भारत के उद्यमी वर्ग में खासा उत्साह है। इसके अंतर्गत नये उद्यमियों को स्थापित करने में मदद की जायेगी, जिससे देश भर में रोजगार बढ़ेगा।
चलिये जानते हैं क्या है ‘स्टैंड अप इंडिया स्कीम’
‘स्टैंड अप इंडिया स्कीम’ केंद्र सरकार की एक योजना है जिसके अंतर्गत 10 लाख रुपये से 100 लाख रुपये तक की सीमा में ऋणों के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहन दिया जायेगा। इस योजना से ऐसे उद्यमियों को बड़ी संख्या में लाभ मिलने की संभावना है।