प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में भाजपा की जीत को अभूतपूर्व, ऐतिहासिक बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में भाजपा की जीत को ‘ऐतिहासिक’ और ‘अभूतपूर्व’ करार देते हुए कहा कि पार्टी राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन दोनों राज्यों में भी पार्टी ने ‘संकल्पबद्ध’ प्रदर्शन किया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पूरे देश में लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया और इसे एक ऐसी पार्टी के रूप में देखा जो समग्र और समावेशी विकास कर सकती है।’’ मतगणना में असम में भाजपा के बड़ी जीत की ओर बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘‘असम में अभूतपूर्व जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और हृदय से बधाई। यह जीत सभी मानकों पर ऐतिहासिक है।’’

narendra-modi
उन्होंने कहा कि उन्होंने सर्बानंद सोनोवाल से बात की जो राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार है। प्रधानमंत्री ने उन्हें पार्टी के शानदार प्रदर्शन और प्रचार अभियान में प्रयासों के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा असम के लोगों की आशा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और राज्य की विकास यात्रा को नई उंचाइयों तक ले जाएगी।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मैं असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और यह आश्वस्त करता हूं कि हम हमेशा से कठिन परिश्रम करेंगे और उनकी सेवा करेंगे।’’

admin
By admin , May 20, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.