प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे लोगों की सेवा करने के बजाए एक-दूसरे की सेवा करके ‘ड्रामेबाजी’ कर रहीं हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में गहराई तक डूबी हुई है, तो कम्युनिस्ट पार्टियों का संबंध हिंसा से है।
उन्होंने निकटवर्ती त्रिपुनिथुरा में एक चुनाव रैली में लोगों की भारी भीड़ के बीच कहा कि ये दोनों पार्टियां केरल में ‘ड्रामेबाजी’ कर रही हैं। वे जरूरत के समय एक-दूसरे की मदद करती हैं और तीसरी ताकत को पैदा नहीं होने देना चाहती।
पीएम मोदी ने 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचार मुहिम के दूसरे एवं अंतिम चरण का समापन करते हुए आरोप लगाया कि ये पार्टियां लोगों की सेवा नहीं कर रहीं, बल्कि ‘एक-दूसरे की सेवा’ कर रही है।