पीएम मोदी के बारे में ऐसा सोचते हैं विराट कोहली, एक शब्द में बताया उनका व्यक्तित्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर विराट कोहली सार्वजनिक जीवन की ऐसी दो शख्सियतें हैं जिनकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। ऐसे में दोनों शख्सियतें एक-दूसरे के बारे में क्या राय रखती हैं यह जानना उनके प्रशंसकों के लिए काफी दिलचस्प होगा।

Virat Kohli Inspired by Narendra Modi

ऐसे कई मौके आए हैं जब पीएम मोदी और कोहली ने एक-दूसरे की तारीफ की है। मोदी द्वारा अपनी सरकार बनाने और कार्यभार ग्रहण करने पर कोहली ने उन्हें बधाई दी थी। वहीं, कोहली की शानदार पारी पर पीएम ने ट्वीट कर टेस्ट टीम के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज की प्रशंसा की है।

हालांकि, व्यक्तिगत रूप से दोनों के बीच मुलाकात का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है लेकिन एक मौके पर ‘सीएनएन’ की मल्लिका कपूर ने एक साक्षात्कार में विराट कोहली से पीएम मोदी के व्यक्तित्व को एक शब्द में बताने के लिए कहा तो इस बल्लेबाज का जवाब था ‘आत्मविश्वास’। विराट ने कहा कि वह जब पीएम मोदी के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में पहला शब्द ‘आत्मविश्वास’ आता है।

admin
By admin , May 7, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.