वाराणसी में पहली बार ऑनलाइन रिक्शा बुकिंग, पीएम ने खुद की सवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पहले उन्होंने बलिया में उज्जवला गैस योजना की शुरुआत की फिर वाराणसी में ई-रिक्शा की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर खुद ई रिक्शा की सवारी की और इसका अनुभव लिया। वाराणसी के डीएलडब्ल्यू मैदान पर पर ई रिक्शा की शुरुआत की है।

E-riksha in Varanasi
इस मौके पर पीएम मोदी ने एक हजार ई रिक्शा का भी वितरण किया। पहली बार देश में रिक्शा भी टैक्सी की तर्ज पर फोन एप के जरिए बुक की जाएगी। ई रिक्शा में जीपीएस लगाया जाएगा जो रिक्शा को मोबाइल फोन से जोड़ेगा। यही नहीं ई रिक्शा बुक होने के 10 मिनट के भीतर आप तक पहुंचेगा।

admin
By admin , May 2, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.