प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पहले उन्होंने बलिया में उज्जवला गैस योजना की शुरुआत की फिर वाराणसी में ई-रिक्शा की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर खुद ई रिक्शा की सवारी की और इसका अनुभव लिया। वाराणसी के डीएलडब्ल्यू मैदान पर पर ई रिक्शा की शुरुआत की है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने एक हजार ई रिक्शा का भी वितरण किया। पहली बार देश में रिक्शा भी टैक्सी की तर्ज पर फोन एप के जरिए बुक की जाएगी। ई रिक्शा में जीपीएस लगाया जाएगा जो रिक्शा को मोबाइल फोन से जोड़ेगा। यही नहीं ई रिक्शा बुक होने के 10 मिनट के भीतर आप तक पहुंचेगा।