संकेत मिले हैं ऐसे भाई, नरेंद्र मोदी आऐगा
राष्ट्रवाद का पावन परचम दिल्ली में फहराएगा,
काश्मीर के पूर्ण विलय में जो धाराएं बाधक हैं
एक-एक कर दूर हटेंगी जो अलगाव का कारण हैं,
अलग हुआ कश्मीर का हिस्सा भारत में मिल जाएगा
नरेंद्र मोदी आएगा-नरेंद्र मोदी आएगा।
राष्ट्रवाद के सारे शत्रू, देखो थर-थर कांप रहे
भाजपा के सारे योद्धा ताल ठोंक ललकार रहे
नहीं रोक सकता अब कोई राम मंदिर बन जाएगा
नरेंद्र मोदी आएगा-नरेंद्र मोदी आएगा।
गो-हत्या अपराध बनेगी बूचड़ खाने टूटेंगे
नदी बहेगी फिर माखन की ग्वाल-बाल मिल लूटेंगे
बरसों का हिंदू का सपना अब पूरा हो जाएगा
नरेंद्र मोदी आएगा-नरेंद्र मोदी आएगा।
मेरी सारी मुस्लिम बहनें लाचारी में सिसक रहीं
हिंदू बहनों सी आजादी पाने को हैं तरस रहीं
खुशी मनाओ मुस्लिम बहनों कामन सिविलकोड बन जाएगा
नरेंद्र मोदी आएगा-नरेंद्र मोदी आएगा।
बामन-ठाकुर-वैश्य-दलित, वनवासी सब मिल बैठेंगे
भाजपा के कमल निशां पर अपना ठप्पा ठोकेंगे
10 करोड़ मुस्लिम बहनों का वोट बैंक बन जाएगा
अब नरेंद्र मोदी आएगा-अब नरेंद्र मोदी आएगा।
शांति आएगी इस धरती पर देशभक्त निर्भय होगा
खेतों से सोना निकलेगा उत्पादन दुगना होगा
धरती पर वह पड़ा दिखेगा जो भारत से टकराएगा
अब नरेंद्र मोदी आएगा-अब नरेंद्र मोदी आएगा।