प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंच चुके हैं। अमेरिका से होते हुए पीएम यहां पहुंचे है और उनका दौरा तीन अप्रैल को खत्म हो रहा है।
भारत के लिए सऊदी अरब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण साथी साबित हो सकता है। पीएम मोदी के सऊदी अरब में पहुंचने से पहले अमेरिका और सऊदी अरब ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन बड़े फाइनेंसर्स को बैन कर दिया है।
यह कदम काफी भारत के लिए एक राहत की खबर जैसा है क्योंकि लश्कर भारत में कई आतंकी साजिशों को अंजाम देने की कोशिशों में लगा हुआ है।
सऊदी अरब पहले भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का करीबी रहा है। इस देश में कई आतंकी संगठनों के ऑपरेटिव्स भारत में हिंसा और हमलों को अंजाम देने के लिए शरण ले लेते हैं। 26/11 हमलों के बाद सऊदी अरब ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की ओर से बने दबाव की वजह से अपने यहां छिपे आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करना शुरू किया।