प्रधानमंत्री अमेरिका के बाद अब सऊदी अरब की यात्रा पर हैं और इन दोनों देशों की यात्रा के साथ ही भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है। अमेरिका और सऊदी अरब ने तीन ऐसे व्यक्तियों को बैन कर दिया है जो तालिबान, अल कायदा के साथ ही पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की फंडिंग करते थे।
लश्कर भारत में मुंबई हमलों के साथ ही कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है। सऊदी अरब और अमेरिका दोनों का ही यह कदम काबिल-ए-तारीफ है खासतौर पर भारत के लिए।
जिन फाइनेंसर्स को बैन किया गया है उनकी संख्या तीन है और इनमें से एक व्यक्ति स्कॉटलैंड का है। इस स्कॉटिश नागरिक ने इस्लाम कुबूल कर लिया था और अब यह काफी प्रभावशाली संस्था अल-रहमान वेलफेयर संगठन को चलाता है। एक नजर डालिए कौन हैं ये तीन फाइनेंस जो लश्कर को उसकी आतंकी साजिशों में मदद करते थे।